बीएस -4 वाहनों पर ऑफरों की भरमार, छूट बढ़ने की उम्मीद

बीएस -4 वाहनों पर ऑफरों की भरमार, छूट बढ़ने की उम्मीद


देश में बीएस-4 वाहनों का पंजीकरण 31 मार्च के बाद नहीं होगा। ऐसे में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां पुरानी गाड़ियों पर तमाम ऑफर दे रही हैं। एजेंसियों के जिम्मेदारों का मानना है कि कंपनी मार्च महीने में ऑफरों की बरसात में इजाफा कर सकती है। गोरखपुर जिले में करीब 15 हजार दो पहिया और 100 से करीब चार पहिया वाहन बीएस-4 मानक वाले बचे हैं। कामर्शियल वाहन बेचने वाले डीलरों को फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है।


गोरखपुर में करीब 15 हजार दो पहिया वाहन बीएस-4 मॉडल के गोदामों और शो-रूम में हैं। अनुमान के मुताबिक इन वाहनों की कीमत करीब 75 करोड़ के आसपास है। वर्तमान में दो पहिया वाहनों में 7 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। सर्वाधिक दो पहिया वाहन हीरो कंपनी की मार्केट में हैं। अनुमान के मुताबिक हीरो की 8 हजार से अधिक दो पहिया वाहन मार्केट में है। वहीं बजाज, टीवीएस और होंडा की बीएस 4 गाड़ियां मार्केट में है। डीपी मोटर्स के नितिन मातनहेलिया का कहना है कि वर्तमान में 7 हजार तक की छूट दो पहिया वाहनों पर मिल रही है। बीएस 4 और बीएस 6 मॉडल के दो पहिया वाहनों में 10 से 15 हजार रुपये का अंतर है। ऐसे में लोगों को ऑफर का लाभ लेना चाहिए।


चार पहिया वाहनों में अधिक गाड़ियां गोदाम और शो-रूम में नहीं फंसी हैं। मारूति कार की बिक्री करने वाले प्रमुख कारोबारी विक्रम सर्राफ का कहना है कि शो-रूम में 15 से 20 चार पहिया वाहन ही बीएस-4 मानक के हैं। पूरी उम्मीद है कि मार्च महीने के शुरूआत तक सभी वाहनों की बिक्री हो जाएगी। कंपनी की तरफ से इन गाड़ियों को लेकर ऑफर भी दिया जा रहा है।


डिमांड पर कामर्शियल वाहनों की डिलेवरी


निजी बैंक में वाहन ऋण विभाग में एक अधिकारी का कहना है कि बीएस-4 वाहनों की संख्या काफी कम है। बमुश्किल 100 गाड़ियां ही शो-रूम में होंगी। चार पहिया कार की श्रेणी में बीएस-6 वाहन पहले ही आ चुके हैं। वहीं कामर्शियल वाहनों की श्रेणी में भी बीएस-4 के काफी कम वाहन शो-रूम में हैं। एक कंपनी में मैनेजर संजय सिंह का कहना है कि फिलहाल डिमांड पर ही बीएस 4 वाहनों की आपूर्ति की जा रही है।