लॉकडाउन तोड़ने केे इल्‍जाम मेें बस्‍ती मेें सात और गिरफ्तार

लॉकडाउन तोड़ने केे इल्‍जाम मेें बस्‍ती मेें सात और गिरफ्तार


कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने दो दुकानदारों समेत सात कोरोना अपराधियों पर कार्रवाई की है। हर्रैया व पुरानी बस्ती पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।


पुलिस कार्यालय के अनुसार पुरानी बस्ती के पांडेय बाजार में लॉकलाडन व धारा 144 सीआरपीसी लागू होने के बावजूद भी पांडेय बाजार के दिनेश व उमेश कुमार ने दुकान पर भीड़ एकत्र की और सामान बेचा। उनके ऐसा करने से कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका बनी। एसआई रामवशिष्ठ की तहरीर पर दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 व 269 के तहत केस दर्ज किया है। 


दुबौलिया पुलिस ने शुकुलपुरा के पास लॉकडाउन व धारा 144 का प्रचार-प्रसार करने के बाद भी पांच लोग एक ही स्थान पर एकत्र मिले। एसआई मुनीशचंद्र दुबे की तहरीर पर भरूकहवा निवासी काशीराम, कल्लू मौर्या, दुबौलिया बाजार निवासी मोहम्मद इब्राहिम, वेदपुर निवासी झिनकान और मरौटी निवासी रामतौल के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है।