महराजगंज में परिवार संग क्वारंटीन किए गए निजामुद्दीन मरकज से आए तीन लोग

महराजगंज में परिवार संग क्वारंटीन किए गए निजामुद्दीन मरकज से आए तीन लोग


दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मुख्यालय मरकज से महराजगंज के कोल्हुई क्षेत्र के बड़हरा इंद्रदत्त गांव में भी तीन लोग आए हैं। वे घर पर ही रह रहे थे। मरकज में कोरोना पाजिटिव लोगों का मामला सुर्खियों में आने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। इसके बाद दोनों टीम फौरन गांव में पहुंची। मरकज से आए तीनों लोगों को पूरे परिवार के साथ गांव के प्राइमरी विद्यालय में बनाए गए क्वारंटीन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। मेडिकल टीम ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। 


पुलिस की पूछताछ में अभी तक जो बातें सामने आई है उसके मुताबिक बड़हरा इंद्रदत्त के तीन लोग दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मुख्यालय मरकज में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे। इनमें से एक की उम्र 60 वर्ष है। जबकि दो किशोर 15-15 वर्ष के हैं। ये लोग 20 मार्च को मरकज मुख्यालय से निकल आनंद विहार पहुंचे थे। वहां से बस से 21 मार्च को घर पहुंचे, लेकिन किसी को अपनी ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं बताई।


मरकज में गए कई लोगों की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट सामने आने के बाद ग्रामीणों ने इस बात पर शक जताई कि गांव के भी तीन लोग गए थे। ऐसे में उनकी जांच जरूरी है। ग्रामीणों की सूचना पर कोल्हुई पुलिस मेडिकल टीम के साथ बड़हरा इंद्रदत्त गांव में पहुंची। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह मरकज से 21 मार्च को ही आए हैं। इसके बाद पूरे परिवार के साथ तीनों को गांव के बाहर प्राइमरी स्कूल में बनाए गए क्वारंटीन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।


बड़हरा इंद्रदत्त गांव के तीन लोगों को परिवार संग गांव के प्राइमरी विद्यालय में बने क्वारंटीन में रखा गया है। तीनों अलग-अलग परिवार के हैं और इनकी कुल संख्या आठ है।
रामसहाय चौहान, एसओ-कोल्हुई